Pakistan Qualification Scenario: भारत की अमेरिका के खिलाफ जीत के बाद अब कैसा है पाकिस्तान के लिए सुपर-8 का गणित

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में अमेरिका को 3 विकेट के अंतर से मात देकर पाकिस्तान के सुपर-8 राउंड में पहुंचने की संभावनाओं को जीवित रखा है। जानिए सुपर-8 में अबकैसे पहुंचेगा पाकिस्तान, कैसा है पूरा गणित?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान की अब है आयरलैंड-अमेरिका मैच पर नजर
  • आयरलैंड की जीत से खुलेंगे पाकिस्तान के लिए सुपर-8 के दरवाजे
  • पाकिस्तान को आयरलैंड को देनी होगी बड़े अंतर से मात

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को मेजबान अमेरिका को कड़े मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अमेरिका को 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 111 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैच में तीन जीत के साथ ग्रुप ए में पहले पायदान पर काबिज हो गई है। साथ ही सुपर-8 राउंड में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।

भारत की जीत ने बढ़ाई पाक की आस

अमेरिकी टीम की भारत के खिलाफ हार के बाद सुपर-8 में पहुंचने के संभावनाएं थोड़ी प्रबल होती जा रही हैं। पाकिस्तान और अमेरिका दोनों के पास अब दूसरे दौर में पहुंचने के समान मौके हैं। अमेरिका के खाते में 3 मैच में 2 जीत है जबकि पाकिस्तान के खाते में 3 मैच में एक जीत है। दोनों टीमों का एक-एक मैच बाकी बचा है। दोनों को आयरलैंड से भिड़ना है। अमेरिका और आयरलैंड के बीच भिड़ंत 14 जून को होगी। वहीं पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से 16 जून को होगा।

अमेरिका-आयरलैंड मैच पर अब पाक की नजर

अगर अमेरिका आयरलैंड को मात देने में सफल होती है तो वो तीन जीत के साथ सुपर-8 में ग्रुप एक से पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। लेकिन अमेरिका की हार पाकिस्तान की राह आसान कर देगी। पाकिस्तान को ग्रुप-ए का आखिरी लीग मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर अमेरिका अपना आखिरी लीग मैच हार जाता है तो उसके सामने सुपर-8 राउंड में पहुंचने के सारे समीकरण स्पष्ट होंगे।

End Of Feed