Pakistan T20 World Cup 2024 Squad: विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, जानिए किस-किस खिलाड़ी को मिली जगह
Pakistan T20 World Cup 2024 Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए लंबे इंतजार के बाद अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किस किस खिलाड़ी को मिला टीम में जगह?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम(साभार PCB)
पाकिस्तान की विश्व कप टीम का बगैर रिजर्व खिलाड़ियों के ऐलान
6 जून को पाकिस्तान करेगी अपने अभियान की शुरुआत
Pakistan T20 World Cup 2024 Squad Announced in Hindi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए लंबे इंतजार के बाद अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम टीम की कप्तानी करेंगे। बाबर आजम की कप्तानी में टीम लगातार तीसरे टी20 विश्व कप में खेलने उतरेगी। पाकिस्तानी टीम में हारिस रऊफ की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है। वो आखिरी पार पाकिस्तानी टीम की जर्सी में जनवरी में खेलते नजर आए थे। पीसीबी ने टीम का ऐलान करने के बाद कहा, यह बेहद प्रतिभाशाली और संतुलित टीम है जिसमें युवा और अनुभव का मिश्रण है। ये खिलाड़ी कुछ समय से एक साथ खेल रहे हैं और अगले महीने के आयोजन के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।
कई खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी20 विश्व कप
अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सईम अयूब और उस्मान खान पहली बार टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे। हसन अली को टीम में जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान ने किसी भी खिलाड़ी को रिजर्व के रूप में टीम में शामिल नहीं किया है। मोहम्मद आमिर को पाकिस्तानी की टीम में संन्यास के बाद विश्व कप के लिए जगह मिली है। पाकिस्तान ने अपन गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश की है। टीम में एक से एक घातक अनुभवी गेंदबाजों को मौका मिला है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Full Squad for T20 World Cup): बाबर आजम (कप्तान), शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, अबरार अहमद, हारिस राउफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आमिर, सईम अयूब, उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, शादाब खान।
(डेवलपिंग स्टोरी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited