मिकी आर्थर ने कड़ी सुरक्षा पर फोड़ा विश्व कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन का ठीकरा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा मुहैया कराई गई कड़ी सुरक्षा पर फोड़ा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बेंगलुरु: पाकिस्तानी टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने शुक्रवार को पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हुए एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने विश्व कप के दौरान टीम के इर्द गिर्द रहे कड़े सुरक्षा घेरे को पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन की वजह करार दे दिया। उन्होंने ये बयान न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरू में खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर दिया।
कड़ी सुरक्षा की वजह से प्रभावित हुआ प्रदर्शन
आर्थर ने टीम की बेहद कड़ी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, हम बेहद कड़ी सुरक्षा में थे। हमारी सुरक्षा में बड़ी संख्या में जवान तैनात थे। मुझे लग रहा था कि इसे वापस ले लिया जाए क्योंकि मुझे इसमें मुश्किल पेश आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि हम कोरोना के दौर में वापस आ गए हैं जहां आपको अपने और टीम रूम में रहना पड़ता था।'
करो या मरो का है न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला
मिकी आर्थर टीम के प्रदर्शन का दो टूक आकलन करते हुए इसे लचर करार दिया। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका जीवंत रखने के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबलों में जीत दर्ज करने के अलावा अन्य नतीजों के भी अपने हक में रहने की उम्मीद करनी होगी।
हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले
मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आर्थर ने कहा,'मैं बहुत ही ईमानदारी से कहूंगा। मुझे नहीं लगता कि हम इस टूर्नामेंट में अपनी पूरी क्षमता के अनुरूप खेले। मुझे लगता है कि 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ ही पहला मैच था जिसमें हमने वास्तव में एकजुट होकर पूरा मैच खेला। मैं बस उम्मीद करता हूं कि हमारे लिए ज्यादा देर नहीं हो जाये।'
तीनों विभागों में संतुलन नहीं बना पावे का हुआ नुकसान
आर्थर ने कहा कि खेल के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीन विभागों में संतुलन नहीं बना पाना इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए काफी नुकसानदायक रहा। उन्होंने कहा,'हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी, अच्छी गेंदबाजी की और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया जबकि अन्य मैचों में हम एक या दो विभाग में ही ठीक रहे, वर्ना अन्य विभागों में हमें निराशा मिली। इसलिये मैं सोचना चाहूंगा कि हम लय में आ रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों की तैयारी और रवैया प्रत्येक दिन बेहतर होगा जो बेहतरीन रहा है। इस मामले में किसी खिलाड़ी में कोई कमी नहीं है।'
(भाषा इमपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited