मिकी आर्थर ने कड़ी सुरक्षा पर फोड़ा विश्व कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन का ठीकरा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा मुहैया कराई गई कड़ी सुरक्षा पर फोड़ा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बेंगलुरु: पाकिस्तानी टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने शुक्रवार को पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हुए एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने विश्व कप के दौरान टीम के इर्द गिर्द रहे कड़े सुरक्षा घेरे को पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन की वजह करार दे दिया। उन्होंने ये बयान न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरू में खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर दिया।

कड़ी सुरक्षा की वजह से प्रभावित हुआ प्रदर्शन

आर्थर ने टीम की बेहद कड़ी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, हम बेहद कड़ी सुरक्षा में थे। हमारी सुरक्षा में बड़ी संख्या में जवान तैनात थे। मुझे लग रहा था कि इसे वापस ले लिया जाए क्योंकि मुझे इसमें मुश्किल पेश आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि हम कोरोना के दौर में वापस आ गए हैं जहां आपको अपने और टीम रूम में रहना पड़ता था।'

करो या मरो का है न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला

मिकी आर्थर टीम के प्रदर्शन का दो टूक आकलन करते हुए इसे लचर करार दिया। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका जीवंत रखने के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबलों में जीत दर्ज करने के अलावा अन्य नतीजों के भी अपने हक में रहने की उम्मीद करनी होगी।

End Of Feed