बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद बोले हफीज, ऑस्ट्रेलिया से बेहतर क्रिकेट खेली हमारी टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन 79 रन के अंतर से हार के बाद कहा कि दूसरे टेस्ट में उनकी टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया से अच्छा खेली।

Mohammad Hafeez

मोहम्मद हफीज (Screen Grab)

तस्वीर साभार : भाषा

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया से शुक्रवार को मेलबर्न में मिली 79 रन से मिली हार के बावजूद पाकिस्तान के टीम निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा कि उनकी टीम ने दूसरे टेस्ट में मेजबान से बेहतर क्रिकेट खेला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके जिससे पाकिस्तान की टीम एमसीजी पर जीत के लिए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 237 रन पर सिमट गयी।

टीम ने आक्रामक होने का साहस दिखाया

हफीज ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, 'बतौर टीम हमने बेहतर क्रिकेट खेला। मुझे इस पर गर्व है। टीम ने सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से इस मैच में आक्रामक होने का साहस दिखाया। हमारा बल्लेबाजी जज्बा बेहतर था और गेंदबाजी करते हुए हम सही लाइन एवं लेंथ में हिट कर रहे थे। हमने कुछ गलतियां की जिससे हमने मैच गंवा दिया लेकिन बतौर टीम मेरा मानना है कि काफी सकारात्मक चीजें थी जो मैच जीतने के लिए काफी थीं लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच नहीं जीत सके।'

तीन दशक से पाकिस्तान कर रहा है जीत का इंतजार

पाकिस्तान की टीम पिछले तीन दशक से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। तीन मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच में हार के बाद पाकिस्तान ने सीरीज गंवा दी है। उसके ऊपर 0-3 के अंतर से हार का खतरा भी मंडराने लगा है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited