Pakistan Team Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुई बाबर आजम की वापसी, यहां देखें किसे मिला पहली बार मौका

Pakistan Team Australia Tour: पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है जबकि फखर जमां और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)

Pakistan Team Australia Tour: पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी तथा नसीम शाह की ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए रविवार को पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई। ये तीनों इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे।पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे दौरे के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतररराष्ट्रीय टीम की घोषणा की।

टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है जबकि फखर जमां और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। फखर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जांच का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर किए जाने के बाद बाबर के समर्थन में ट्वीट किए थे। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी आज दोपहर बाद एक मीडिया कांफ्रेंस में सीमित ओवरों के प्रारूपों के लिए नए कप्तानों की घोषणा करेंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है। चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे में होने वाले एकदिवसीय और टी20 मुकाबलों का उपयोग नए खिलाड़ियों को परखने के लिए करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले तीन एकदिवसीय और टी20 मुकाबलों में सभी मुख्य खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के बाद टीम से बाहर हुए बाबर, शाहीन और नसीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में वापसी हुई है। हालांकि इन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरा चार से 18 नवंबर तक चलेगा।

End Of Feed