WTC Points Table: स्लो ओवररेट के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान, WTC Points Table में पहुंचा इस स्थान पर

WTC Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब स्लो ओवररेट के कारण पाकिस्तान पर पेनल्टी लगा है। इसके चलते टीम डब्ल्यूटीसी पॉइट टेबल में नीचे खिसक आया है।

PAK vs BAN, Pakistan Team, Pakistan Cricket Team, Bangaladesh Cricket Team, Pakistan vs Bangladesh, Pakistan vs Bangladesh Updates, PAK vs BAN, PAK vs BAN 1st Test, Babar Azam, Shan Masood, WTC Points Table, WTC Points Table Updates, Cricket News Hindi, Cricket News In Hindi, Sports News in Hindi,

जीत का जश्न मनाते हुए बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC X)

WTC Points Table: पाकिस्तान रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 विकेट की हार और उसके बाद धीमी ओवर गति की पेनल्टी के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान छह मैचों के बाद 16 अंकों और 22.22 के जीत प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है। वह केवल वेस्टइंडीज से आगे है।
रविवार को समाप्त हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने वाला बांग्लादेश 21 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसने अब तक अपने पांच में से दो मैच जीते हैं। पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण स्थिति और अधिक निराशाजनक हो गई है। उसने निर्धारित समय में छह ओवर कम किए और इस कारण छह डब्ल्यूटीसी अंक गंवा दिए।
बांग्लादेश ने भी निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए और इस कारण उसे तीन अंको से हाथ धोना पड़ा। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में खेला जाएगा। भारत नौ मैचों में छह जीत हासिल करके 74 अंकों और 68.52 के जीत प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है।

दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा। यह मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी स्टेडियम में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला बांग्लादेश से ज्यादा महत्वपूर्ण पाकिस्तान टीम के लिए है। सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited