PAK vs NZ: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम में बड़ा बदलाव, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेंगे ये खिलाड़ी

Pakistan sqaud announced for new zealand tour: न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। टीम में हसन अली की वापसी हुई है और अनकैप्ड खिलाड़ी को भी टीम में मौका दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ये फैसले हुए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP)

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा 2022
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
  • टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम घोषित, दो नए नाम शामिल

पाकिस्तान ने सोमवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज हसन अली और ‘अनकैप्ड’ बल्लेबाज कामरान गुलाम को शामिल किया गया।

कामरान को पहले भी पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला था, वह अनुभवी अजहर अली की जगह लेंगे जिन्होंने इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की वाइटवाश के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और आल राउंडर फहीम अशरफ को भी रिलीज किया है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि दोनों चोटों से उबर रहे हैं।

End Of Feed