PAK vs BAN: खाली स्टेडियम में खेला जाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश का दूसरा मुकाबला, जानिए क्या है वजह

PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Match Without Fans: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होगा। पहले मुकाबले में स्टेडियम में फैंस की भीड़ नजर आएगी, लेकिन दूसरे मैच में फैंस नजर नहीं आएंगे।

प्रैक्टिस करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket X)

PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Match Without Fans: कोविड-19 के दिनों की याद दिलाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यहां नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करने का फैसला किया है। पीसीबी ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह कठिन निर्णय लिया गया है।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि क्रिकेट में हमारे उत्साही दर्शक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देते हैं। हालांकि हमारे प्रशंसकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने फैसला किया है कि सबसे सुरक्षित तरीका खाली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट आयोजित करना है।’’ बोर्ड ने कहा कि इस फैसले के परिणामस्वरूप 30 अगस्त से तीन सितंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है।

End Of Feed