Pakistan U-19 vs Nepal U-19 Asia Cup Highlights: मोहम्मद जीशान ने झटके 6 विकेट, पाकिस्तान ने नेपाल को दी मात
Pakistan U-19 vs Nepal U-19 Asia Cup 2023 Live Score Highlights: अंडर-19 एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत हुई। इसमें पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
पाकिस्तान अंडर-19 टीम (फोटो- PCB Twitter)
Pakistan U-19 vs Nepal U-19 Asia Cup 2023 Highlights: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2023 में शुक्रवार को पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी और अंत में नेपाल को 7 विकेट से करारी हार दे दी। इसी के साथ टीम ने अपने अंडर-19 एशिया कप के अभियान की शानदार शुरुआत की है।
दुबई में आयोजित मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी साद बेग कर रहे थे। उन्होंने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नेपाल की टीम 47.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। उन्होंने पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। इसे साद बेग की टीम ने 26.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की शानदार गेदबाजी
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने 10 ओवर के भीतर ही 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान देव खनाल भी शून्य पर आउट हो गए। इस मुश्किल घड़ी में उत्तम मागर ने 51 रनों की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे लए गए। हालांकि उनका कोई साथ नहीं दे सका और टीम केवल 153 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही टीम की तरफ से मोहम्मद जिशान ने 6 विकेट झटके।
साद बेग ने खेली कप्तानी पारी
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका लग गया। वहीं सांतवे ओवर तक दोनों ही ओपनर्स शाहजेब खान और शामिल हुसैन आउट हो गए थे। इसके बाद आजम अवैस और कप्तान साद बेग ने शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। कप्तान साद बेग ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited