'नाम लूंगा तो चेहरे उतर जाएंगे', PAK की हार पर अकरम ने दिखाया आईना- लगता है जैसे प्लेयर्स रोज 8Kg मटन खा रहे हों
Pakistan vs Afghanistan: दरअसल, गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। अफगानी शेरों ने खिताब के एक अन्य दावेदार पाकिस्तान को आठ विकेट से पराजित करके आईसीसी वनडे विश्व कप में एक और उलटफेर करके अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
अफगानिस्तान से हार के बाद अपने मायूस चेहरे लिए हुए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी।
Pakistan vs Afghanistan: अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के मुकाबले में मिली हार पाक टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी नहीं पचा पाए। ऐसे दिग्गजों में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान, कमेंटेटर और कोच वसीम अकरम का नाम भी है, जो कि टीम की हालिया हाल से खासा निराश और हताश हुए।
उन्होंने इस बाबत मैच के बाद 'ए स्पोर्ट्स' पर बताया था, "आज यह (मात) शर्मनाक थी। सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना काफी बड़ी बात है। पिच गीली हो या नहीं, फील्डिंग और फिटनेस का स्तर देखिए। हम पिछले तीन सप्ताह से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों ने पिछले दो साल में फिटनेस टेस्ट नहीं कराया है। अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं तो उनके चेहरे उतर जाएंगे। ऐसा लगता है जैसे ये लोग हर रोज आठ किलो मटन खा रहे हैं। क्या टेस्ट नहीं होने चाहिए।"
वह आगे बोले- पेशेवर तौर पर आप लोग अपने देश के लिए खेलकर रुपए पा रहे हैं। एक निश्चित मापदंड होना चाहिए। जब मिस्बाह कोच थे, तब उनके पास ये मानदंड थे। खिलाड़ी उससे नफरत करते थे, पर यह फंडा काम करता था। फील्डिंग पूरी तरह से फिटनेस पर निर्भर है और हममें यहीं कमी है। अब हम उसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां हम अगर-मगर होने की प्रार्थना करेंगे।
दरअसल, गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। अफगानी शेरों ने खिताब के एक अन्य दावेदार पाकिस्तान को आठ विकेट से पराजित करके आईसीसी वनडे विश्व कप में एक और उलटफेर करके अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
अफगानिस्तान की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे उसके पांच मैच में चार अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के भी इतने ही अंक हैं लेकिन लगातार तीसरी हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited