PAK vs AFG ODI Scorecard Highlights: अफगानी शेरों के सामने पस्त हुई बाबर की सेना, सेमीफाइनल की राह मुश्किल

Pakistan vs Afghanistan Live Cricket Score card Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सोमवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।

Pakistan vs Afghanistan Live Cricket Score card Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया और अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य रख। इसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 286 रन बना लिए और 8 विकेट से विशाल जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम कर रहे थे। वहीं अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी के हाथों में थी।
Key Highlights of PAK vs AFG Match
  • इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम को अब अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।
  • ये अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के इतिहास में पहली जीत है। इसी के साथ उनके 4 अंक हो गए हैं।
  • इन दोनों के विकेट के बाद रहमत शाह ने पारी को संभाला और 77 रन बनाए। रहमत टीम को जीत की ओर ले गए।
  • 283 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की तरफ से दोनों ही ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की। इब्राहिम जादरान और रहमामुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक जड़ा।
  • पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इसके अलावा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद का भी योगदान शानदार रहा।
  • पाकिस्तान की पारी समाप्त हो गई है। टीम ने 50 ओवर खत्म होने तक 282 रन बनाए हैं। टीम ने इस दौरान 7 विकेट भी गंवा दिए।
  • इमाम उल हक को अजमतुल्लाह ने शिकार बनाया। माम 17 रनों पर खेल रहे थे और बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे।
  • पाकिस्तान की शानदार शुरुआत, 5 ओवर में बिना विकेट के बनाए 26 रन।
  • पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, अबदुल्ला शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद।
  • अफगानिस्तान ने भी फजल फारुखी की जगह नूर अहमद को शामिल किया है।
  • पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है। मोहम्मद नवाज की जगह शादाब खान आ गए हैं।
  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
End Of Feed