PAK vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हालत खराब, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 300 रनों की लीड

Pakistan vs Australia 1st Test day 3 highlights: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरा दिन कंगारुओं के नाम रहा। टीम ने पाकिस्तान को जल्द ही ऑलआउट करके शानदार लीड बना ली।

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (फोटो- cricket australia twitter)

PAK vs AUS 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान टीम की हालत खराब होती नजर आ रही है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों की लीड ले ली है। दिन के अंत पर ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 84 रनों पर खेल रही थी और क्रीज पर स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा मौजूद थे।

दिन की शुरुआत में ही ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने बाबर आजम का कीमती विकेट लिया जिसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक छह विकेट पर 203 रन बना लिए थे। हालांकि लंच के बाद कंगारू और भी भारी पड़े और गुच्छे में विकेट लेकर पाकिस्तान को केवल 271 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

पाकिस्तान ने ऐसे गंवाए विकेट

End Of Feed