PAK vs AUS: जमाल के कमाल के बाद ऑस्टेलिया की धमाकेदार वापसी, तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान को 82 रनों की बढ़त
Pakistan vs Australia 3rd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शुक्रवार का दिन रोमांच से भरा रहा। इसमें दोनों ही टीमों ने दमखम दिखाया।
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के नाम रही और एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे की ओर ले गए। हालांकि बाद में युवा तेंज गेंदबाज आमेर जमाल ने सिडनी में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा और ऑस्ट्रेलिया की बखियां उखाड़ कर रख दी। जमाल ने एक-एक करके 6 विकेट झटक लिए। ये उनका इस सीरीज का तीसरा 6 विकेट हॉल था।
ऑस्ट्रेलिया की दमदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 299 पर समाप्त हो गई और पाकिस्तान ने 17 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद कंगारुओं ने वापसी का प्लान बनाया और पिच पर सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान ने गुच्छों में विकेट गंवाना शुरू कर दिए। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे जिन्होंने एक ओवर में ही मैच का पासा पलट कर रख दिया। उन्होंने मेडन ओवर फेंका और इसमें तीन विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited