PAK vs BAN Live Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला

Pakistan vs Bangladesh 1st Test Match Live Streaming Online: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (21 अगस्त 2024) से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। (फोटो- Pakistan Cricket X)

PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh 1st Test Match Live Streaming Online: बांग्लादेश की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार यानर 21 अगस्त को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। टी 20 विश्व कप 2024 से ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद यह दोनों टीमों के लिए पिछले कुछ महीनों में काफी कठिन बदलाव करने का एक शानदार मौका होगा। यह नए मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के साथ पहली सीरीज होगी और कप्तान शान मसूद और उनकी टीम के लिए अपने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका होगा। बांग्लादेश के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी, क्योंकि उनके देश में हुई उथल-पुथल के बाद यह पहली सीरीज है। सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में होगा, जबकि दूसरा मैच पहले कराची में होना तय था लेकिन निर्माण कार्यों के कारण खाली स्टेडियम में होना था। हालांकि अब मैच को भी रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया गया है।

पाकिस्तान स्क्वॉड

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) ), शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश स्क्वॉड

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद। तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

End Of Feed