PAK vs BAN: रिजवान और शकील की शतकीय पारी से दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पाकिस्तान ने टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 448 रन पर पारी घोषित की।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (साभार-PCB)

PAK vs BAN: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और उपकप्तान सउद शकील की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 448 रन पर पारी घोषित कर दी। रिजवान ने 239 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर 171 रन (नाबाद) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज शकील ने लाल गेंद प्रारूप में अपनी शानदार लय जारी रखते हुए 261 गेंद में नौ चौके की मदद से 141 रन रन बनाये।

दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम 12 और जाकिर हसन 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से की। शकील और रिजवान को बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने कोई परेशानी नहीं हुई।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने घसियाले पिच पर तेज गेंदबाजों से लंबा स्पैल डलवाने के बाद विकेट की तलाश में स्पिनरों का रुख किया लेकिन दिन की शुरुआती सत्र में टीम को कोई भी सफलता नहीं मिली। इस दौरान रिजवान और शकील ने लंच के विश्राम से पहले 98 रन जोडकर टीम के स्कोर को चार विकेट पर 256 रन तक पहुंचा दिया।

End Of Feed