PAK vs BAN 1st Test Day 4: दोहरे शतक से चूके मुश्फिकुर रहीम, ड्रॉ की ओर बढ़ा रावलपिंडी टेस्ट
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ चला है। बांग्लादेश की टीम चौथी पारी में 565 रन बनाकर ढेर हुई, मुश्फिकुर रहीम दोहरा शतक जड़ने से चूक गए।
मुश्फिकुर रहीम
- मुश्फिकुर रहीम ने खेली 191 रन की पारी
- बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बनाए 565 रन
- पहली पारी में बांग्लादेश ने हासिल की 117 रन की बढ़त
रावलपिंडी: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ चला है। टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पूरी टीम 565 रन बनाकर ढेर हो गई। दो साल बाद अर्धशतक जड़ने वाले मुश्फिकुर रहीम ने 191 रन की पारी खेली और दोहरे शतक से चूक गए। वहीं मेहदी हसन मिराज ने 77 और लिट्टन दास ने 56 रन की पारी खेली। बांग्लादेश ने पहली पारी में 117 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 23 बना लिए हैं। रविवार को मैच का आखिरी दिन है।
दोहरे शतक से चूके रहीम
चौथे दिन 5 विकेट पर 315 रन से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका जल्दी ही लग गया। लिट्टन दास 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नसीम शाह ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। लिट्टन दास के बाद बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज ने मुश्फिकुर रहीम के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी की और टीम को 528 रन तक पहुंचा दिया। मुश्फिकुर रहीम 191 रन बनाकर मोहम्मद अली की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। वो अपने दोहरे शतक से 9 रन से चूक गए।
565 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश
इसके बाद बांग्लादेश की टीम 565 रन बनाकर ढेर हो गई। मेही हसन ने 77 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट नसीम शाह ने लिए। वहीं 2-2 विकेट शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट सैम अय्यूब ने लिए।
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बनाए 1 विकेट पर 23 रन
117 रन से पहली पारी में पिछड़ने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। सैम अय्यूब 1(3) रन बनाकर शरीफुल इस्लाम विकेट के पीछे लपके गए। अब्दुल्लाह शफीक 12 और शान मसूद 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited