PAK vs BAN 1st test Day 2 Highligts: बांग्लादेश ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब, पहली पारी में बनाए 316/5 रन

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में करारा जवाब देते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं। शादमन इस्लाम अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
  • पाकिस्तान के 448 रन के जवाब में बनाए 5 विकेट पर 316 रन
  • शादमन इस्लाम ने बनाए 93 रन, शतक से चूके
रावलपिंडी (पाकिस्तान): सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम (93 रन) के वापसी में शतक से चूकने के बावजूद बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में पांच विकेट पर 316 रन बना लिये। करीब 30 महीने बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे शादमन साढ़े पांच घंटे तक क्रीज पर डटे रहे जिन्हें चाय से पहले मोहम्मद अली (42 रन देकर एक विकेट) ने बोल्ड किया।

बांग्लादेश अभी भी है 132 रन पीछे

बांग्लादेश अब भी पाकिस्तान से 132 रन से पिछड़ रहा है। घरेलू टीम ने मोहम्मद रिजवान और सउद शकील के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी। स्टंप तक मुश्फिकुर रहीम 55 रन और लिटन दास 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इन दोनों ने मिलकर 98 रन की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने शाहीन शाह अफरीदी (55 रन देकर कोई विकेट नहीं) और नसीम शाह (77 रन देकर एक विकेट) के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी की।

दास और मुश्फिकुर ने जड़े अर्धशतक
End Of Feed