PAK vs ENG 2nd Test Live Streaming: जानें कब और कहां देखें पाकिस्तान-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच लाइव

PAK vs ENG 2nd Test Live Cricket Score Streaming Online: आज से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम पहला टेस्ट मैच हार गई थी। आइए जानते हैं कि इस दूसरे टेस्ट मैच को आप भारत में टीवी पर किस चैनल पर और ऑनलाइन कहां देख सकते हैं।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट (AP)

PAK vs ENG 2nd Test Live Streaming Online: पाकिस्तान और मेहमान टीम इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच आज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने इससे पहले सीरीज के पहले मैच में रनों की बारिश के बीच अंतिम दिन मुकाबला 74 रनों से गंवा दिया था। इंग्लैंड की टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है और अब पाकिस्तान को सीरीज में बराबरी के लिए पूरा जोर लगाना होगा।

तकरीबन 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम ने रावलपिंडी टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए जिसमें पहले दिन चार खिलाड़ियों के शतक के दम पर एक दिन में 500 का स्कोर खड़ा करना शामिल है। पाकिस्तान ने भी करारा जवाब दिया था लेकिन टेस्ट का अंत आते-आते इंग्लिश गेंदबाज हावी हो गए थे। अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में क्या कुछ होता है, यहां जानिए कि भारत में इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा? (When is the Pakistan vs England 2nd Test match?)पाकिस्तान-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार (9 दिसंबर) से शुरू होगा। ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच होगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Today Chandra Grahan Time 2025: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या भारत में देगा दिखाई

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..