Pakistan vs England test series schedule: पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम जानें यहां

Pakistan vs England test series schedule: पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज ऐतिहासिक है क्‍योंकि इंग्‍लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्‍तान दौरे पर पहली टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड टीम को पाकिस्‍तान में करिश्‍माई प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी।

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम
  • इंग्‍लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्‍तान दौरे पर टेस्‍ट सीरीज खेलने आई है
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट मैच रावलपिंडी, मुल्‍तान और कराची में खेले जाएंगे

Pakistan vs England test series schedule: पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से होगा। यह सीरीज ऐतिहासिक है क्‍योंकि इंग्‍लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्‍तान दौरे पर टेस्‍ट सीरीज खेलने आई है। बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड को मौजूदा पाकिस्‍तान दौरे पर करिश्‍माई प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी। पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड की हाल ही में टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। तब इंग्‍लैंड ने पांच विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान का दौरा किया था, जहां सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई थी। इंग्‍लैंड ने इस सीरीज को 4-3 से अपने नाम किया था। बहरहाल, पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का हिस्‍सा होगी। पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर हैं जबकि इंग्‍लैंड के हाल और भी बुरे हैं। इंग्लिश टीम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर काबिज हैं।

चलिए जानते हैं कि पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज का कार्यक्रम क्‍या है।

End Of Feed