PAK vs ENG: पाकिस्तान की पहली पारी 304 रन पर हुई ऑलआउट, इंग्लैंड की शुरुआत भी बिगड़ी
Pakistan vs England 3rd test day 1 highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शनिवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन कड़ा मुकाबला हुआ। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की पहली पारी 304 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत भी बिगड़ गई। इंग्लैंड सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट
- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त
- पाकिस्तान की पहली पारी 304 रन पर ऑलआउट हुई
- इंग्लैंड की शुरूआत भी बिगड़ी और जैक क्रॉली पवेलियन लौटे
कराची: पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) और इंग्लैंड (England Cricket team) के बीच शनिवार से कराची के नेशनल स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 304 रन पर ऑलआउट कर दिया। मेजबान टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम (78) (Babar Azam) और आघा सलमान (56) (Agha Salman) ने अर्धशतक जमाए।
जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 ओवर में एक विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 4* और ओली पोप 3* रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। अबरार अहमद ने जैक क्रॉली को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई।
संबंधित खबरें
वहीं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (8) को जैक लीच ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। शान मसूद को वुड ने लीच के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। अजहर अली (45) अपने विदाई टेस्ट में बड़ी पारी खेलने से चूके, लेकिन कप्तान बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। ओली रोबिंसन ने अली को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया।
सउद शकील (23) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और डेब्यूटेंट रेहान अहमद की गेंद पर पोप को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद रिजवान (19) का संघर्ष जारी रहा और वो रूट की गेंद पर स्टोक्स को कैच थमाकर पवेलियन लौटै। इस बीच बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर आजम की पारी का रन आउट के साथ अंत हुआ। ब्रूक और फोक्स ने संयुक्त प्रयास करके पाकिस्तान के कप्तान का शिकार किया। इसके बाद आघा खान एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन उन्हें सामने से किसी का साथ नहीं मिला।
फहीम अशरफ (4) को रेहान अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। नौमान अली (20) को लीच ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। सलमान को लीच ने स्टंपिंग कराया जबकि अबरार अहमद को लीच ने क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। रेहान अहमद को दो विकेट मिले। जो रूट, मार्क वुड और ओली रोबिंसन को एक-एक सफलता मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: मोहित-मार्क की जोड़ी ने सूद बंधुओं को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: भारत को लगा 8वां झटका, LIVE Cricket Score 128-8
FIP Promotion India Padel Open: गुइमेट बिगास और जोएल ओलिवेरा पालोस की जोड़ी ने सीधे सेटों में ड्रिया मासोरो और जियोले लोरेंजिन को हराया
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
EXPLAINED: पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited