ENG vs PAK: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान का इंग्लैंड को करारा जवाब, तीन बल्लेबाजों ने जड़े शतक

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने मेहमान इंग्लैंड को रावलपिंडी में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में करारा जवाब दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 499 रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड( साभार AP)

रावलपिंडी: मेजबान पाकिस्तान ने रावलपिंडी में इंग्लैंड को तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में करारा जवाब दिया है। टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने इंग्लैंड के 657 रन के जवाब में अब्दुल्लाह शफीक(114), इमाम उल हक(121) और कप्तान बाबर आजम(136) की शतकीय पारियों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 499 रन बना लिए हैं। हालांकि पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड से 158 रन पीछे है। लेकिन इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना प्रबल हो गई है।

संबंधित खबरें

शफीक-इमाम ने की पहले विकेट के लिए 225 रन की साझेदारीअपने दूसरे दिन के स्कोर 181/0 से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की पारी को अबदुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने आगे बढ़ाया। शफीक ने 177 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। इसके बाद इमाम और शफीक ने पहले विकेट के लिए दो सौ रन की साझेदारी की। इसके बाद इमाम ने भी 180 गेंद में अपना शतक 14 चौकों और 1 छक्के के साथ पूरा कर लिया।

संबंधित खबरें

इमाम और शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को विल जैक्स ने तोड़ा। शफीक 114 रन बनाने के बाद जैक्स की गेंद पर विकेट के पीछे ओली पोप के हाथों लपके गए। उसके बाद लीच ने ओली रॉबिनसन के हाथों इमाम उल हक को भी कैच करा दिया। इमाम ने 121(207) रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान का स्कोर 245 रन पर दो विकेट हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed