PAK vs ENG 3rd Test: हैरी ब्रूक का शानदार शतक, इंग्लैंड ने पहली पारी में हासिल की बढ़त

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी बढ़त हासिल करने में सफल रही है। जानिए कैसा रहा तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का हाल?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड(साभार AP)

कराची: हैरी ब्रूक के लगातार तीसरे टेस्ट मैच में शतक और पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान ने इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबर कर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 354 रन बनाकर 50 रन की बढ़त हासिल की। स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिये। अब्दुल्ला शफीक 14 और शान मसूद तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे।

ब्रूक ने जड़ा सीरीज का तीसरा शतकयॉर्कशर के रहने वाले 23 वर्षीय ब्रूक ने 150 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। ब्रूक ने इससे पहले रावलपिंडी और मुल्तान में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में भी शतक लगाए थे। उन्होंने चाय के विश्राम से ठीक पहले स्पिनर अबरार अहमद पर कवर क्षेत्र में चौका जड़कर अपना तीसरा शतक पूरा किया।

फोक्स ने खेली अर्धशतकीय पारीश्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज वेन फोक्स ने ब्रूक का अच्छा साथ दिया। यह दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। फोक्स ने 121 गेंद की पारी में छह चौके की मदद से 64 रन बनाये। जब वह नौ रन पर खेल रहे थे तब मैदानी अंपायर जोएल विलसन ने उन्हें कैच आउट दे दिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया। मार्क वुड (35) और ओली रोबिनसन्स (29) बल्ले से उपयोगी पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया।

End Of Feed