PAK vs NEP Playing XI: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है पाकिस्तान और नेपाल की टीम

पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में नंबर वन है तो वहीं नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में भाग ले रही है। नेपाल की टीम आज से पहले किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान के साथ नहीं खेली है।

पाकिस्तान और नेपाल (TimesNowDigital)

मुख्य बातें
  • एशिया कप का पहला मुकाबला
  • ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे पाकिस्तान और नेपाल की टीम
  • ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

PAK vs NEP Playing-11: एशिया कप का 16वां सीजन हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप से पहले अपनी ताकत को परखने का शानदार अवसर है। पहला मुकाबला 30 अगस्त को नेपाल और वनडे में नंबर वन टीम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नेपाल की टीम इस मुकाबले से पहले केवल 3 फुल मेंबर टीम के खिलाफ खेली है। यह सभी मुकाबले वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए थे। वहां नेपाल की टीम जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। हालांकि, वह एक भी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed