Pakistan Vs New Zealand Final Match Highlights, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच हाईलाइट:पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, 9 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदा
Pakistan Vs New Zealand Final Match Highlights (पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच हाईलाइट): न्यूजीलैंड को 9 विकेट से धोया, हसन नवाज का धमाकेदार शतक


KKR Vs RCB Live Score: Today IPL Match Watch Online Here
PAK vs NZ LIVE Score: पाकिस्तान की धमाकेदार जीत
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है। हसन नवाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 44 गेंदों पर शतक बनाया। नवाज ने 45 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान 16 ओवर में 205 रनों का लक्ष्य सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।PAK vs NZ LIVE Score, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर: ओवर समाप्त 10
ओवर समाप्त 107 रन • 1 विकेट
न्यूज़ीलैंड: 105/3
CRR: 10.50
मार्क चैपमैन
65 (34b 8x4 2x6)
जिमी नीशम
2 (3b)
शादाब ख़ान
2-0-18-1
ख़ुशदिल शाह
1-0-18-0
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट
आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में के आंकड़े व रिकॉर्ड कैसे रहे हैं। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 23 मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीते हैं। जबकि 21 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को हरा चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड में इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों के आंकडे़ देखें तो आज तक न्यूजीलैंड में इन पाकिस्तान और मेजबान कीवी टीम बीच 22 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, इनमें 14 मैचों में मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को विजय प्राप्त हुई है। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिर्फ आठ मुकाबलों में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को पस्त करने में सफल हो सकी है।PAK vs NZ LIVE Score, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर: हेड टू हेड (PAK vs NZ T20 Head To Head Stats)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक 46 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 23 मैच पाकिस्तानी टीम ने जीते हैं। जबकि 21 मैचों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। वहीं न्यूजीलैंड में इन दोनों टीमों के बीच खेल गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक न्यूजीलैंड में मेहमान पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड टीम बीच 22 टी20 मैच हो चुके हैं, इनमें 14 मैचों में कीवी टीम को जीत मिली है। वहीं, पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम सिर्फ 8 मुकाबलों में मेजबान न्यूजीलैंड टी20 टीम को शिकस्त देने में सफल रही है।PAK vs NZ LIVE Score, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर
ओवर समाप्त 217 रन
न्यूज़ीलैंड: 21/1
CRR: 10.50
टिम साइफ़र्ट
18 (7b 1x4 2x6)
मार्क चैपमैन
2 (2b)
अबरार अहमद
1-0-17-0
शाहीन शाह अफ़रीदी
1-0-3-1
PAK vs NZ LIVE Score, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर
ओवर समाप्त 412 रनन्यूज़ीलैंड: 42/1CRR: 10.50 मार्क चैपमैन22 (13b 3x4 1x6)टिम साइफ़र्ट19 (8b 1x4 2x6)अबरार अहमद2-0-29-0शाहीन शाह अफ़रीदी2-0-12-1Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 3rd T20: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में किसने टॉस जीता
आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच (Pakistan vs New Zealand 3rd T20) खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहले मैच में मेजबान कीवी टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी।New Zealand vs Pakistan Live score: ये गया चौका
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पाकिस्तान को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।PAK vs NZ LIVE Score, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर
PAK vs NZ 3rd T20I LIVE Cricket Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान),काइल जेमीसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सीयर्स।CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK के पूर्व खिलाड़ी ने दी RCB को चेतावनी
CSK vs RCB Playing XI Prediction: आरसीबी से पिछले साल का बदला लेने उतरेगी CSK, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
PAK Vs NZ ODI Series 2025, Live streaming Date: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज मैच डेट टाइम , लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
SRH vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
SRH vs LSG Dream11 Prediction: हैदराबाद में भिड़ेगी SRH और LSG, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited