Pakistan Vs New Zealand 4th T20 Pitch Report, Weather Forecast: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Pakistan Vs New Zealand 4th T20 Pitch Report, Hagley Oval Cricket Ground Christchurch Weather Forecast Today: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यहां पर जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और क्राइस्टचर्च में कैसा रहेगा मौसम।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 पिच रिपोर्ट

PAK (Pakistan) Vs NZ (New Zealand) 4th T20 Pitch Report and Christchurch Weather Forecast Today: मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुकवार को खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती तीन मैच में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। अब उसकी नजर पाकिस्तानी टीम का सूपड़ा साफ करने पर है। वहीं शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली टीम बाकी बचे दो मुकाबलों में नए सिरे से शुरुआती करके पहली जीत हासिल करना चाहेगी। चौथा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में होगी।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs NZ 4th T20I Pitch Report)

क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान की पिच आमतौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है। यहां गेंदबाजों को मदद भी मिलती है और बल्लेबाज पिच पर एक बार पैर जमा ले तो वो रन भी खुलकर बनाता है। उसे आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल काम होता है। यहां की पिच पर गति और उछाल दोनों है। ऐसे में गेंदबाजों को यहां अपनी लाइन लेंथ का ख्याल खासतौर पर रखना होता है। यहां की पिच पर तकनीकी रूप से दक्ष बल्लेबाजों के लिए रन बनाने में आसानी होती है।

इस मैदान पर अबतक खेले गए 11 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 208 रन सर्वाधिक स्कोर रहा है। यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 174 रन से ज्यादा का लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सकी है। ऐसे में जो टीम यहां टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है। यहां खेले गए 11 T20I मैचों में से 6 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है जबकि 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी हुई।

End Of Feed