1445 दिन बाद हुई इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वापसी, आते ही किया कमाल

Pakistan vs New Zealand 2nd Test, Sarfaraz Ahmed comeback: न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच कराची में शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच एक खिलाड़ी के लिए बेहद खास और यादगार पल बन गया। हम बात कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की जिन्होंने 1445 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है।

sarfaraz_ahmed_50

सरफराज अहमद की वापसी (PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच
  • 1445 दिन बाद हुई पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की वापसी
  • लौटते ही बाबर आजम के साथ मिलकर धूम मचाई

Pakistan vs New Zealand 1st Test: मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार को कराची में टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आगाज हुआ। इस मुकाबले में एक खास चीज देखने को मिली। एक ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर की मैदान पर वापसी हुई जिसका करियर लोग तकरीबन खत्म मान चुके थे। पाकिस्तान क्रिकेट में शाहिद अफरीदी मुख्य चयनकर्ता बने और इस दिग्गज की टीम में वापसी हो गई। हम बात कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की, जिन्होंने लौटते हुए कुछ खास किया है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की टेस्ट क्रिकेट में 1445 दिन बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच में जनवरी 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा जब सोमवार को वो टीम में लौटे तो ऐसे मैदान पर उनकी वापसी हुई जो उनका घरेलू मैदान (कराची) है। लेकिन उससे भी दिलचस्प पहलू ये रहा कि सरफराज अपने घरेलू मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं।

आते ही बल्ला बोल उठा

टेस्ट सीरीज के इस पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी और 48 रन पर उनके तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। फिर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पारी को संभाला और तभी 110 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गिर गया और मैदान पर एंट्री हुई 35 वर्षीय पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की। सरफराज ने भी इस वापसी को खराब नहीं होने दिया और आते ही 84 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। ये उनके टेस्ट करियर का 19वां पचासा साबित हुआ। खबर लिखे जाने तक वो 65 रन बना चुके थे

ये भी पढ़ेंः बाबर आजम ने जड़ा शानदार टेस्ट शतक, रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा

बाबर आजम के साथ शानदार पार्टनरशिप भी

अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने कप्तान बाबर आजम का भी बखूबी साथ दिया जिसके दम पर बाबर आजम शतक भी जड़ने में सफल रहे। उन्होंने बाबर आजम के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited