सरफराज अहमद ने बचाई पाकिस्तान की लाज, रोमांचक अंदाज में ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट और सीरीज

सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर पाकिस्तान को सीरीज में हार से बचा लिया। पांचवें दिन का अंत बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ।

सरफराज अहमद और सलमान (साभार PCB)

कराची: पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के शानदार शतक ने पाकिस्तान की लाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बचा ली और मैच रोमांचक अंदाज में ड्रॉ समाप्त हो गया। जीत के लिए 319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 90 ओवर में 302 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना सकी। कीवी टीम जीत के लिए आखिरी एक विकेट नहीं हासिल कर सकी। अंत में अबरार अहमद7(13) और नसीम शाह 15(11) रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। सरफराज ने 118 रन की पारी खेली और टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा।

जीत के लिए पाकिस्तान को मिला था 319 रन का लक्ष्यजीत के लिए चौथी पारी में 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। चौथे दिन बैगर कोई रन बनाए ही मेजबान टीम 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई थी। आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रन बनाने थे और न्यूजीलैंड को 8 विकेट चटकाने थे।

सरफराज ने शतक जड़कर बचाई लाज ऐसे में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 80 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद मोर्चा संभाला और अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 135 गेंद में टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया। सरफराज दुर्भाग्यशाली रहे और टीम को जीत दिलान से पहले 118 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन अंत में अबरार अहमद और नसीम शाह ने कीवी टीम को जीत हासिल नहीं करने दी।

End Of Feed