टीवी पर कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर फोर का मैच?

एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। आइए जानते हैं कि यह रोमांचक मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।

पाकिस्तान और श्रीलंका मैच लाइव स्ट्रीमिंग।

एशिया कप का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मंगलवार को टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को मात देकर टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। वहीं, अब गुरुवार दूसरी टीम का पता चलेगा। एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में 14 अगस्त को पाकिस्तान का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका से होगा।

यह मुकाबला जितना महत्वपूर्ण श्रीलंका के लिए है, उससे कहीं ज्यादा पाकिस्तान के लिए है। सुपर फोर पॉइंट टेबल में श्रीलंका की टीम 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान भी 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। दोनों टीमों का नेट रनरेट माइनस में है। हालांकि, यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले का घर बैठे आनंद ले सकते हैं। इस मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां मिल जाएंगी।

End Of Feed