आखिरी 6 गेंदों का रोमांच: सांसे अटकी पर हुआ बड़ा उलटफेर, जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को ऐसे किया पस्त
Zimbabwe beat Pakistan in T20 World Cup 2022: जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 1 रन से हरा दिया। पाकिस्तान को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी, लेकिन जिंबाब्वे के ब्रेड इवांस ने गजब का ओवर डाला और बड़े उलटफेर को अंजाम दिया। पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार रही।
जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया
- जिंबाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया
- पाकिस्तान की मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी हार रही
- पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी, लेकिन वो नहीं बना पाई
पर्थ: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में गुरुवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) ने पर्थ के मैदान में मजबूत पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मात दी। जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना सकी। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उसे भारत के हाथों आखिरी गेंद पर चार विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और उसने 36 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। तब शान मसूद (44) और शादाब खान (17) ने चौथे विकेट के लिए 52 की साझेदारी की। सिकंदर रजा ने फिर शादाब खान और हैदर अली को लगातार दो गेंदों में आउट करके जिंबाब्वे की जोरदार वापसी कराई। रजा ने शान मसूद को स्टंपिंग कराकर पाकिस्तान को छठा झटका दिया। मोहम्मद नवाज (22) ने मैच में जान फूंकी और पाकिस्तान की दमदार वापसी कराई। पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम 6 गेंदों में 11 रन की दरकार थी जबकि चार विकेट शेष थे। चलिए आपको आखिरी 6 गेंदों का हाल बताते हैं कि जिंबाब्वे ने कैसे इतने बड़े उलटफेर को अंजाम दिया।
संबंधित खबरें
आखिरी ओवर का रोमांच - पहली गेंद - ब्रेड इवांस ने शॉर्ट लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। नवाज ने मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर्स के बीच से शॉट खेलकर 3 रन दौड़े। अब पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 8 रन की जरूरत।
- दूसरी गेंद - ब्रेड इवांस ने धीमी गति की गेंद ऑफ स्टंप लाइन में डाली। वसीम ने मिड ऑफ के ऊपर से शानदार चौका जमा दिया। यहां पाकिस्तान की गिरफ्त में मैच दिखा क्योंकि उसे अब 4 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी जबकि उसके 4 विकेट शेष थे।
- तीसरी गेंद - ब्रेड इवांस ने ऑफ स्टंप के बाहर फिर से धीमी गति की गेंद डाली। वसीम ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 3 गेंदों में 3 रन की जरूरत।
- चौथी गेंद - ब्रेड इवांस ने चौथे स्टंप पर लेंथ गेंद डाली। नवाज बैकफुट पर जाकर कट शॉट खेलने गए और चूक गए। कोई रन नहीं। बेहतरीन गेंद। पाकिस्तान को अब जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रन की जरूरत।
- पांचवीं गेंद - ब्रेड इवांस ने ऑफ साइड में पांचवें स्टंप की लाइन पर लेंथ गेंद डाली। नवाज ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलना चाहा, लेकिन रिंग के अंदर जिंबाब्वे के कप्तान इरविन ने आसान कैच लपका। मोहम्मद नवाज ने 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। अब पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत और उसके 3 विकेट शेष।
- छठी गेंद - शाहीन अफरीदी स्ट्राइक पर। ब्रेड इवांस ने पांचवें स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली। अफरीदी ने लांग ऑन में शॉट खेला। सिकंदर रजा ने स्ट्राइकर एंड पर एक टप्पे के साथ थ्रो किया और चकाब्वा ने गिल्लियां बिखेर दी। शाहीन अफरीदी दूसरा रन लेते समय हुए रन आउट। शाहीन अफरीदी 1 रन बनाकर रन आउट हुए।
ऐतिहासिक पल। जिंबाब्वे ने बड़ा उलफटेर किया। क्रैग इरविन के नेतृत्व वाली जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांच की चरम सीमा पर पहुंचे मुकाबले में 1 रन से हरा दिया। जिंबाब्वे ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। जिंबाब्वे के दो मैचों में तीन अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर बेहद मुश्किल हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited