बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले PCB ने घरेलू टेस्ट के लिए किया बड़ा बदलाव, अब इस गेंद से खेले जाएंगे मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कंगारू कोच जेसन गेलेस्पी के कमान संभालते ही घरेलू टेस्ट मैचों में उपयोग होने वाली गेंदों में बदलाव करने का निर्णय किया है। जानिए अब किन गेंदों का होगा टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल?

क्रिकेट बॉल(साभार PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान अब कोकाबुरा बॉल से खेलेगा घरेलू टेस्ट
  • इससे पहले करता था ड्यूक बॉल का इस्तेमाल
  • पूरी दुनिया में कोकोबुरा से खेली जाता है व्हाइट बॉल क्रिकेट

लाहौर: जेसन गेलेस्पी के पाकिस्तानी टेस्ट टीम का हेड कोच बनते ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साल खेले जाने वाले 7 घरेलू टेस्ट मैचों में कोकोबुरा की गेंद इस्तेमाल करने का फैसला किया है। कोकोबुरा से पहले पाकिस्तान में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में ड्यूक की गेंदों का इस्तेमाल होता था।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से होगी शुरुआत

ये बदलाव बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच के टेस्ट सीरीज से लागू होगा। सीरीज का आगाज 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगा। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की और वेस्टंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भी कोकाबुरा की गेंदों के साथ ही खेली जाएंगी। घरेलू क्रिकेट बोर्ड को ये चुनने का अधिकार होती है कि सीरीज किस गेंद से खेली जाएगी।

सीनियर रेड बॉल टूर्नामेंट में उपयोग होगी ड्यूक बॉल

पीसीबी ने ऐलान इस बात का ऐलान करते हुए कहा, ड्यूक बॉल का पाकिस्तान के सभी सीनियर रेड बॉल टूर्नामेंट्स में होगा। पाकिस्तान के लोकल ब्रांड एसलाइन एंड ग्रेस की गेंदों से जमीनी स्तर से लेकर अंडर-19 तक के सभी टूर्नामेंट खेले जाएंगे जिसमें यूनिवर्सिटी, स्कूल, क्लब और इंटर-डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

End Of Feed