Ayesha Naseem Retires: 'इस्लाम के मुताबिक जीना चाहती हूं', ये कहकर 18 साल की पाक क्रिकेटर ने लिया संन्यास
Ayesha Naseem Retirement: पाकिस्तान की 18 साल की क्रिकेटर ने इस्लाम के मुताबिक आगे की जिंदगी जीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
आयशा नसीम (साभार PCB)
Ayesha Naseem: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की 18 वर्षीय सदस्य आयशा नसीम ने गुरुवार को अचानक संन्यास का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया। साल 2020 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाली आयशा को भविष्य का सितारा माना जा रहा था। उन्होंने मैदान पर लंबे-लंबे छक्के जड़कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। लेकिन अब वो मैदान पर अपने बल्ले का जादू दिखाती नजर नहीं आएंगी।
इस्लाम की वजह से लिया संन्यास
आयशा के इतने कम उम्र में क्रिकेट छोड़ने का फैसला धार्मिक वजह से किया है। आयशा अपनी आगे की जिंदगी इस्लाम के मुताबिक जीना चाहती हैं। उन्होंने अपने संन्यास के फैसले की जानकारी पीसीबी को देते हुए कहा, मैं क्रिकेट छोड़ रही हूं और इस्लाम के मुताबिक अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं।
ऐसा रहा आयशा का क्रिकेट करियर
आयशा नसीम ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। 30 टी20 मैच में उन्होंने 128 के स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए। वहीं चार वनडे में वो केवल 33 रन अपने खाते में जोड़ सकीं। वो छक्के जड़ने में माहिर थीं और 30 टी20 मैचों में 18 छक्के उन्होंने जड़े। पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा 27 छक्के निदा डार ने जड़े हैं इसके लिए उन्होंने 130 मैच खेले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited