PAK vs AUS Highlights: रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की विजयी शुरुआत, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता सीरीज

PAK vs AUS Highlights: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में जीत के साथ शुरुआत की है। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पटखनी दी और 3 मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)

PAK vs AUS Highlights: पाकिस्तान ने 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 141 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य केवल 26.5 ओवर में हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में यह पाकिस्तान की पहली सीरीज जीत है। रिजवान 28 रन जबकि बाबर आजम ने 30 रन की नाबाद पारी खेली। 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर मात दी है।

141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन री मैच जिताऊ साझेदारी की। अयूब 52 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए। अयूब के आउट होते ही पाकिस्तान को दूसरा झटका 85 रन के स्कोर पर लगा जब अब्दुल्ला शफीक 53 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 58 रन की साझेदारी की।

इससे पहले टॉस जीतकर रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, लेकिन दूसरे मुकाबले की तरह एकबार फिर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी के सामने पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम लाचार नजर आई। नतीजा ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 31.5 ओवर में 140 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी ओर से सर्वाधिक 30 रन की पारी सीन एबॉट ने खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

End Of Feed