Pakistan World Cup 2023 Semi-Final Scenario: द.अफ्रीका से मिली हार, अब कैसे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा, यहां जानिए

Pakistan World Cup 2023 Semi-Finals Scenario, SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चेन्नई में आज विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो का मैच था। सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें ये मैच जीतना ही था। लेकिन रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही अब पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है, जानिए क्या थोड़ी बहुत उम्मीदें उनकी बची हैं।

पाकिस्तान की राह हुई बेहद कठिन (AP)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप 2023 - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
  • दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से हराया, पाक लगभग बाहर

Pakistan World Cup 2023 Semi-Final Scenario Explained: आज विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ। एक तरफ थी दक्षिण अफ्रीकी टीम जो अंक तालिका में मजबूत नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज थी। वहीं दूसरी तरह थी पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिसको श्रीलंका ने इंग्लैंड पर जीत के बाद छठे स्थान पर खिसका दिया था। ऐसे में आज के मुकाबले का नतीजा पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिए अहम था लेकिन रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में नंबर.1 स्थान पर पहुंच गई, जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है। लेकिन उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। थोड़ी बची उम्मीदें क्या कहती हैं, आइए जानते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे मुकाबले से पहले 5 मैच खेले थे जिसमें उसके नाम सिर्फ 2 जीत दर्ज थी, यानी सिर्फ 4 अंक। उनका नेट रन रेट भी -0.400 था। ऐसी स्थिति में उन्हें ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज का मुकाबला अच्छे रन रेट से जीतना था, बल्कि बाकी के बचे तीन मुकाबले भी अच्छे अंतर से जीतने थे ताकि उनके 12 अंक हो सकें और वो भी अच्छे नेट रन रेट के साथ ताकि वे नंबर.4 के स्थान पर मजबूती से बैठे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को चुनौती दे पाएं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, दक्षिण अफ्रीका जीत गया और पाकिस्तान के पास अब सभी मैच जीतकर भी सिर्फ 10 अंक जुटाने का मौका है जो सेमीफाइनल में जाने के लिए पर्याप्त नहीं।

अब कैसे सेमीफाइनल में जा सकता है पाकिस्तान?

इस हार के बाद, थोड़ी बहुत उम्मीदें बाकी रहेंगी और वो इस आधार पर कि वो अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतें, अच्छा नेट रन रेट बनाएं और साथ ही साथ श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा क्योंकि अब सभी मैच जीतने पर भी पाकिस्तान के 10 अंक ही हो पाएंगे और इन अंकों के साथ सेमीफाइनल में कोई करिश्मा ही उनको ले जा सकता है।

End Of Feed