आखिरकार विश्व कप की पहली जीत मिली, जानिए क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

Pakistan vs Netherlands (PAK vs NED), Babar Azam post match statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज की जब उन्होंने रविवार को नीदरलैंड्स को शिकस्त दी। इस जीत के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

बाबर आजम (ICC)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज करके राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ छोटे लक्ष्य को और बेहतर तरीके से हासिल किया जा सकता था।
पाकिस्तान ने नीदरलैंड को नौ विकेट पर 91 रन पर रोक दिया था लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसने चार विकेट गंवाए। आजम ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैं बहुत खुश हूं। टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि लेंथ महत्वपूर्ण है। हमें अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करने की जरूरत थी क्योंकि पिच में तेजी और उछाल थी। हर किसी ने रणनीति के अनुसार काम किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार में हम इससे बेहतर तरीके से लक्ष्य हासिल कर सकते थे लेकिन जीत से हमेशा आपका मनोबल बढ़ता है। हम इस मैच के सकारात्मक पहलुओं के साथ अगले मैच में उतरेंगे।’’ नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले को सही ठहराया।
End Of Feed