VIDEO: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने डॉलर से पोंछा पसीना, वीडियो वायरल होते ही लोगों ने ऐसे धो डाला

PAK vs ENG T20 Series, Azam Khan Dollar Controversy: पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच से कुछ ही घंटे पहले एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान डॉलर से पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी बोलते सुनाई देते आते हैं। यहां देखिए वीडियो।

आजम खान का वायरल वीडियो (X)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले विवाद
  • आजम खान ने डॉलर से पोंछा पसीना
  • वायरल वीडियो में बाबर आजम भी नजर आए

PAK vs ENG T20, Azam Khan Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ी दुनिया के किसी भी कोने में हों, या वो विवाद बनाने का तरीका ढूंढ लेते हैं, या लगता है कि विवाद उनको खोज ही लेता है। इंग्लैंड दौर पर टी20 सीरीज के लिए मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में हैं। टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान विवाद में फंस गए जब सोशल मीडिया मंचों पर उन्हें अमेरिकी डॉलर से से पसीना साफ करते हुए देखा गया। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ी भी दिख रहे हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आजम और अन्य खिलाड़ियों की उनकी असंवेदनशीलता के लिए आलोचना कर रहे हैं।

इस ताजा वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हंसते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज मोइन खान के बेटे व मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान से पूछते हैं, "क्या हुआ अब्बा?" आजम इसका जवाब देते हुए कहते हैं, "बहुत गर्मी है।" इस दौरान आजम अपने हाथ में पकड़े डॉलर के नोट से पसीना भी साफ करते हैं जिससे टीम के उनके साथ हंसने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे धो डाला

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान के खेल इतिहास में कुछ लोगों को छोड़कर, किसी के पास किसी भी तरह का करिश्मा और प्रभाव नहीं है, एक युवा बच्चे के लिए आकांक्षा करने के लिए कुछ भी नहीं है। मौजूदा लोग बस निराशाजनक हैं।"

End Of Feed