पाकिस्तान-श्रीलंका सीरीज टेस्ट सीरीज की शेड्यूल की घोषणा, जानें कब होगा मैच

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। अगले महीने होने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए पहले ही अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए 9 जुलाई को पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पहुंचेगी।

hasan ali

हसन अली, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-Twitter)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अगले महीने होने दो मैच की टेस्ट सीरीज की घोषणा हो गई है। इन दो टीमों के बीच पहला 16-20 जुलाई को गाले जबकि दूसरा टेस्ट मैच 24-28 जुलाई के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सायकल का हिस्सा होगी और पाकिस्तान इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगा। दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 9 जुलाई को श्रीलंका पहुंच जाएगी।

टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीम दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जो 11 जुलाई को खेला जाएगा। हालांकि, इस वॉर्म-अप मैच के वेन्यू के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की थी। इस स्क्वॉड में इंजरी के बाद पहली बार स्टार गेंदबाज शाहीन शाह की वापसी हुई है। शाहीन पिछले श्रीलंका दौरे के दौरान ही घायल हो गए थे, जिसके बाद वह वापसी कर रहे हैं।

पिछला दौरा 1-1 से रहा बराबर

पिछली साल भी पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। यह सीरीज 1-1 से बराबर रहा था। इस दौरे पर पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 4 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने 246 रन से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की थी।

पाकिस्तान स्क्वॉड- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर और उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमन अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited