पाकिस्तान-श्रीलंका सीरीज टेस्ट सीरीज की शेड्यूल की घोषणा, जानें कब होगा मैच

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। अगले महीने होने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए पहले ही अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए 9 जुलाई को पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पहुंचेगी।

हसन अली, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-Twitter)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अगले महीने होने दो मैच की टेस्ट सीरीज की घोषणा हो गई है। इन दो टीमों के बीच पहला 16-20 जुलाई को गाले जबकि दूसरा टेस्ट मैच 24-28 जुलाई के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सायकल का हिस्सा होगी और पाकिस्तान इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगा। दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 9 जुलाई को श्रीलंका पहुंच जाएगी।

टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीम दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जो 11 जुलाई को खेला जाएगा। हालांकि, इस वॉर्म-अप मैच के वेन्यू के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की थी। इस स्क्वॉड में इंजरी के बाद पहली बार स्टार गेंदबाज शाहीन शाह की वापसी हुई है। शाहीन पिछले श्रीलंका दौरे के दौरान ही घायल हो गए थे, जिसके बाद वह वापसी कर रहे हैं।

End Of Feed