वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने रैंकिंग में लगाई छलांग, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है। आखिरी मुकाबले में उसने अफगानिस्तान को 59 रन से पटखनी दी। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गई है। अब ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 पर खिसक गई है।

पाकिस्तान बनी नंबर वनडे टीम (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-अफगानिस्तान वनडे सीरीज
  • पाकिस्तान बनी नंबर वन वनडे टीम
  • अफगानिस्तान को 3-0 से दी पटखनी

एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर वन बन गई है। पाकिस्तान के पास तीसरे मैच से पहले यह बड़ा टास्क था कि यदि वह अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लेता है तो दोबारा वनडे में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर सकता है।

तीसरे और आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 60 और मोहम्मद रिजवान के 67 रन की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 268 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप के सामने अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 59 रन से जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 3, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट चटकाए।

नंबर दो पर खिसका ऑस्ट्रेलिया

End Of Feed