WTC फाइनल के से पहले भारतीय गेंदबाजों के वर्कलोड को लेकर किया जा रहा काम

आईपीएल के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पसीने बहा रही है। विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में जम कर मेहनत कर रहे हैं। 7-11 जून के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले भारत के गेंदबाजी कोच खास तैयारी में लगे हैं और वह गेंदबाजों के वर्कलोड पर काम कर रहे हैं।

Team India training

भारतीय क्रिकेट टीम (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया की तैयारी
  • गेंदबाजों को लेकर टीम मैनेजमेंट की योजना
  • गेंदबाजों के वर्कलोड पर रखा जा रहा है खास ध्यान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से द ओवल में शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम, गेंदबाजों का वर्कलोड बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। भारतीय गेंदबाज टीम के अन्य खिलाड़ियों (चेतेश्वर पुजारा के अलावा) के साथ इस अहम मुकाबले से पहले लगभग दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा थे।

मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट और उमेश यादव इंग्लैंड पहुंचने वाले खिलाड़ियों के पहले बैच में शामिल थे जबकि आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रवानगी में विलंब हुआ। बारिश के कारण आईपीएल फाइनल रविवार की जगह सोमवार को खेला गया था।

मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के साथ पहले बैच में इंग्लैंड पहुंचे। कोहली सोमवार को चेतेश्वर पुजारा के साथ टीम शिविर में शामिल हुए। पुजारा ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलने के कारण पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं।

गेंदबाजों के वर्कलोड बढ़ाने पर जोर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी वीडियो में गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘अभी तक हमारी तैयारी अच्छी रही है। हम शुरुआती सत्र में यहां परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे थे लेकिन पिछले दो सत्र अच्छे रहे। मुझे लगता है है कि हमने उनका कार्यभार थोड़ा बढ़ाया है।’

म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘हम यहां की परिस्थितियों से खुश है, यह अच्छा मैदान है। यह कुछ वैसा ही है जिसकी आप उम्मीद करते हैं। मौसम खुशनुमा है, थोड़ी ठंड है लेकिन इंग्लैंड में रहते हुए आप इसके अभ्यस्त हो जाते हैं।’

फील्डिंग कोच ने कराया कैच का अभ्यास

भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने कहा कि उनका ध्यान बल्लेबाज के करीब रहने वाले क्षेत्ररक्षकों के कैच अभ्यास के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस पर है। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी आईपीएल खेल कर आ रहे है, ऐसे में हमारे लिए कार्यभार प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। आईपीएल के दौरान मैदानी क्षेत्ररक्षण पर ध्यान रहा होगा इसलिए यहां पर हम कैच अभ्यास पर ध्यान दे रहे हैं। खासकर बल्लेबाज के करीब और स्लिप के कैच अभ्यास पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।’

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर की प्रतिक्रिया

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि ध्यान लंबे प्रारूप के अनुकूल होने पर भी होगा। उन्होंने कहा, ‘उन सभी ने काफी क्रिकेट खेली है। हमें जो भी समय मिल रहा है उसमें हम लाल गेंद से खेलने के अभ्यस्त होने की कोशिश कर रहे हैं।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
क्रिकेट स्कोर Champions Trophy 2025 AUS VS ENG LIVE चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगी एशेज की राइवलरी पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कमी को भुनाना चाहेगा इंग्लैंड

क्रिकेट स्कोर, Champions Trophy 2025 AUS VS ENG LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगी एशेज की राइवलरी, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कमी को भुनाना चाहेगा इंग्लैंड

AUS vs ENG चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंत से पहले छलका स्टीव स्मिथ का दर्द टीम को खल रही है इनकी कमी

AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंत से पहले छलका स्टीव स्मिथ का दर्द, टीम को खल रही है इनकी कमी

DC vs UPW WPL 2025 LIVE Telecast दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें

DC vs UPW, WPL 2025 LIVE Telecast: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें

IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025 LIVE Telecast कब और कहां देखें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का सीधा प्रसारण भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैच लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग ऑनलाइन टेलीकास्ट

IND vs PAK, ICC Champions Trophy 2025 LIVE Telecast: कब और कहां देखें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का सीधा प्रसारण, भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैच लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग ऑनलाइन टेलीकास्ट

Champions Trophy 2025 AUS vs ENG Dream11 Prediction ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम

Champions Trophy 2025, AUS vs ENG Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited