WTC फाइनल के से पहले भारतीय गेंदबाजों के वर्कलोड को लेकर किया जा रहा काम

आईपीएल के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पसीने बहा रही है। विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में जम कर मेहनत कर रहे हैं। 7-11 जून के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले भारत के गेंदबाजी कोच खास तैयारी में लगे हैं और वह गेंदबाजों के वर्कलोड पर काम कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया की तैयारी
  • गेंदबाजों को लेकर टीम मैनेजमेंट की योजना
  • गेंदबाजों के वर्कलोड पर रखा जा रहा है खास ध्यान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से द ओवल में शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम, गेंदबाजों का वर्कलोड बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। भारतीय गेंदबाज टीम के अन्य खिलाड़ियों (चेतेश्वर पुजारा के अलावा) के साथ इस अहम मुकाबले से पहले लगभग दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा थे।

संबंधित खबरें

मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट और उमेश यादव इंग्लैंड पहुंचने वाले खिलाड़ियों के पहले बैच में शामिल थे जबकि आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रवानगी में विलंब हुआ। बारिश के कारण आईपीएल फाइनल रविवार की जगह सोमवार को खेला गया था।

संबंधित खबरें

मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के साथ पहले बैच में इंग्लैंड पहुंचे। कोहली सोमवार को चेतेश्वर पुजारा के साथ टीम शिविर में शामिल हुए। पुजारा ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलने के कारण पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed