भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर कोच म्हाम्ब्रे बोले- चोट से बचाए रखने के लिए करना होगा यह काम

Paras Mhambrey Big reaction, IND vs SA, IND vs ENG: वनडे वर्ल्ड कप का खुमार अब खत्म हो चुका है। टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। टीम के कई गेंदबाजों अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। इस बीच, भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ी बात कही।

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे।

Paras Mhambrey Big reaction, IND vs SA, IND vs ENG: भारतीय टीम को इस साल दिसंबर से मार्च (2024) तक दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेलना और ऐसे में टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाजों को चोट से बचाये रखने के लिए उनके कार्यभार को अच्छे से प्रबंधित करना होगा।

मोहम्मद शमी (सात मैच में 48.5 ओवर में 24 विकेट), जसप्रीत बुमराह (11 मैचों में 91.5 ओवर में 20 विकेट) और मोहम्मद सिराज (11 मैचों में 82.3 ओवर में 14 विकेट) ने रविवार को संपन्न वनडे विश्व कप में भारतीय गेंदबाजी की बागडोर संभाली थी। ये सभी गेंदबाज एशिया कप से ही टीम के नियमित सदस्य रहे हैं।

म्हाम्ब्रे ने विश्व कप के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें बहुत सोच-समझ कर इन गेंदबाजों के कार्यभार का प्रबंधन करना होगा। इन लोगों ने काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए हमें यह देखना होगा कि हम इसे कैसे कर सकते हैं।’ म्हाम्ब्रे का टीम के साथ आधिकारिक अनुबंध भी विश्व कप के साथ समाप्त हो गया था।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed