Paris Olympics 2024: ओलंपिक में उतरने से पहले बोपन्ना का बड़ा बयान, बोले- इस खिलाड़ी हलके में न लें

Paris Olympics 2024, Rohan Bopanna statement: पेरिस ओलंपिक 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 26 जुलाई ओलंपिक का आगाज होगा। यह टूर्नामेंट 11 अगस्त तक चलेगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी पहुंचे भी लगे हैं। इस बीच, भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, बालाजी का हलके में न लें।

Rohan Bopanna, Rohan Bopanna, Rohan Bopanna Statement, Rohan Bopanna Reaction, Rohan Bopanna vs Balaji, Balaji, cannot be taken lightly by Balaji, Paris Olympics 2024, Paris Olympics 2024 Updates, पेरिस ओलंपिक 2024, Paris Olympics 2024 News,

रोहन बोपन्ना। (फोटो- Indian Tennis Daily Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Paris Olympics 2024, Rohan Bopanna statement: उम्र के साथ निखरते जा रहे रोहन बोपन्ना अपने आखिरी ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये बेताब हैं। मजबूत जोड़ीदार नहीं मिलने को लेकर शिकायत करना उनके स्वभाव में नहीं है। भारत के इस अनुभवी टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में उनके जोड़ीदार एन श्रीराम बालाजी काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं और बड़े मैचों का दबाव झेलने में सक्षम भी।

बोपन्ना अगर विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर होते तो भारत का कोई खिलाड़ी 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में इस वर्ग में नहीं होता। 44 वर्ष के बोपन्ना को बालाजी और युकी भांबरी में से चुनना था और अपने कोच स्कॉट डेविडॉफ और बालाचंद्रन मणिकांत से मशविरे के बाद उन्होंने बालाजी को चुना। बोपन्ना ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा,‘मेरा मानना है कि हमारे पास हर मैच जीतने का मौका है । हम सिर्फ भागीदारी के लिये नहीं जा रहे।’ उन्होंने कहा,‘हम पूरी तैयारी के साथ जायेंगे । एक टीम के रूप में हमारा वही मकसद है । बाला काफी आक्रामक खिलाड़ी है।’

उन्होंने कहा,‘हम क्ले कोर्ट पर खेल रहे हैं और उस पर बालाजी बेहतर जोड़ीदार साबित होगा। फिलहाल मैं मैथ्यू एबडेन के साथ खेलता हूं जो क्ले पर अधिक फुर्तीला और आक्रामक है।’ बोपन्ना ने कहा,‘क्ले कोर्टपर मुझे ऐसा जोड़ीदार चाहिये जो उस कोर्ट पर मेरे साथ अच्छा तालमेल बना सके । हार्ड कोर्ट या ग्रासकोर्ट पर मैं युकी को चुनता।’ उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि यह कठिन फैसला था क्योंकि उन्होंने दोनों में से किसी के साथ टूर पर नहीं खेला है।

उन्होंने कहा,‘हम दोनों में से बालाजी अधिक फुर्तीला है और दोनों फ्लैंक पर दौड़ सकता है। वह मैथ्यू की तरह है हालांकि मैथ्यू के जितना अनुभव नहीं है।’ बोपन्ना ने कहा कि वे सिर्फ पेरिस ओलंपिक में भाग लेने नहीं बल्कि जीतने के मकसद से जा रहे हैं। उन्होंने कहा,‘हर खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतने ही जाता है। हर कोई पिछली बार से बेहतर करना चाहता है। हम भी यही करने जा रहे हैं। हमारा भी यही मकसद है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited