Legends Intercontinental T20: शुरू होने जा रही है नई टी20 लीग, फिर से मैदान पर दिखेंगे पार्थिव, ब्रेट ली जैसे कई दिग्ग्ज
Legends Intercontinental T20: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अब एक नई टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग का आगाज 16 अगस्त से होगा और खिताबी मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
पार्थिव पटेल, ब्रेट ली और तिलकरत्ने दिलशान। (फोटो- parthiv patel/CricketAus/ICC Twitter)
Legends Intercontinental T20: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान, श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल दुनिया के पूर्व दिग्गजों के साथ सात टीमों की लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 (एलआईटी-20) लीग में खेलते दिखेंगे। इस लीग का आयोजन टेक्सास के मूसा स्टेडियम में 16 से 28 अगस्त तक होगा।
अमेरिका स्थित यूएसए स्थित ब्रोसिड स्पोर्ट्स एलएलसी ने गुरुवार को ली, स्वान, दिलशान और पार्थिव की उपस्थिति में लीग की घोषणा की। इस लीग खिताब के लिए इंडो किंग्स, एशियन एवेंजर्स, यूरो रेंजर्स, अमेरिकन मावेरिक्स, ट्रांस-तस्मान टाइटन्स, अफ्रीकन लायंस और कैरेबियन वाइकिंग्स के बीच मुकाबला होगाएलआईटी-20 एकल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें लीग चरण के आखिर में शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी। इस दौरान कुल 24 मैच खेले जायेंगे जिसमें लीग चरण में रोजाना दो मैचों का आयोजन होगा। सेमीफाइनल 27 अगस्त जबकि फाइनल 28 अगस्त को खेला जायेगा।
इस मौके पर पार्थिव ने कहा, ‘जब भी खेलने का मौका मिलता है तो यह काफी रोमांचक होता है। किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान में रहने से बेहतर कुछ भी नहीं होता है। अपने समय के खिलाड़ियों के साथ फिर से खेलना शानदार होगा।’ दिलशान ने कहा, ‘इस तरह की लीग से हम बीते दिनों की याद को ताजा करते हैं और इस खेल के प्रशंसक भी हमें खेलते हुए देखना चाहते हैं।’ ब्रेट ली ने कहा, ‘मेरे लिए यह खेल के साथ अपने पुराने साथियों के साथ मिलने का मौका होगा जिनके खिलाफ और जिनके साथ हम खेले हैं। मैदान के अंदर हमारे बीच प्रतिस्पर्धा होती है लेकिन बाहर हम सभी एक दूसरे के दोस्त हैं। इस लीग में कुछ कमाल के खिलाड़ी खेलेंगे।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited