IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल
IPL 2025 Gujarat Titans Coach: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस की टीम ने एक बड़ा बदलाव करते हुए गैरी कस्टर्न की जगह पार्थिव पटेल को बैटिंग और सहायक कोच नियुक्त किया है।
पार्थिव पटेल (फोटो -X)
IPL 2025 Gujarat Titans Coach: गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए बल्लेबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी।पार्थिव मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे।फ्रेंचाइजी ने जारी बयान में कहा कि 'गुजरात टाइटन्स को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा।’’
पहली बार करेंगे कोचिंग
गुजरात टाइटंस ने आगे कहा है कि 'टाइटंस आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।'पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यह पहला अवसर होगा जबकि वह आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे। वह पिछले तीन सत्रों से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे। वह आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे।
गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनबता दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ने राशिद खान को 18 करोड़ में अपने शीर्ष चयन के रूप में बरकरार रखा, जबकि शुभमन गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार की और उन्हें 16.5 करोड़ में बरकरार रखा गया। साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ में वापस लाया गया, जबकि शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को 4-4 करोड़ में बरकरार रखा गया।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited