IPL 2024 में हार्दिक पर रहेगा दबाव, पार्थिव पटेल ने बताया कारण

IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल आ गया है। पहले दो हफ्तों में 21 मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात से है। इस मुकाबले में पहली बार हार्दिक मुंबई की ओर से बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे।

Hardik Pandya And Ishan Kishan

हार्दिक पांड्या और ईशान किशन (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा

भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गुरुवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए हार्दिक पंड्या काफी दबाव में होंगे। लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के पंड्या को कप्तान बनाने के फैसले को सोचा समझा फैसला करार दिया। पार्थिव ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘निश्चित रूप से पंड्या की कप्तानी चर्चा का विषय है। उसने जिस तरह से गुजरात टाइटन्स की अगुआई करते हुए पहले ही साल में खिताब दिलाया और फिर अगले साल फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांच तक पहुंचे, तो उनका सफर गुजरात की टीम के साथ शानदार रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंड्या अब मुंबई में वापस आ गये हैं जहां उनका क्रिकेट शुरू हुआ था। मुंबई की टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी जिसकी निगाहें खिताब पर होंगी और उसके लिए क्वालीफाई करना ही सफलता नहीं है, उसे खिताब चाहिए। ’’

पार्थिव ने कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस ने यही सोचा होगा और उन्हें टीम में लाना बहुत सोचा समझा फैसला लगता है जो भविष्य को देखते हुए लिया गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पर बहुत दबाव होगा। यह चुनौतीपूर्ण होगा, पांच बार के खिताबी विजेता कप्तान की जगह लेना और उस टीम का नेतृत्व करना जो 10 साल से एक निश्चित तरीके से खेलने की आदी है। ’’ पार्थिव ने कहा, ‘‘यह बदलाव हार्दिक के लिए चुनौतीपूर्ण होगा और खिलाड़ियों के लिए भी जो रोहित शर्मा की अगुआई में खेलने के आदी हो चुके हैं। ’’

मुंबई इंडियंस का शेड्यूल मुंबई इंडियंस 21 मैच में 4 मैच खेलेगी। वह अपने सफर का आगाज 24 मार्च को गुजरात के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। पिछले साल तक हार्दिक गुजरात के कप्तान थे। मुंबई का दूसरा मुकाबला 27 मार्च को हैदराबाद, तीसरा मुकाबला 1 अप्रैल को राजस्थान और चौथा मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited