रोहित शर्मा की कप्‍तानी की सफलता का राज क्‍या है? दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया खुलासा

Rohit Sharma's successful captaincy: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी थी। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी की सफलता के पीछे का राज बताया और खुलासा किया कि कैसे वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते थे।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी की तारीफ की
  • पटेल ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ अपने समय को याद किया
  • पटेल ने बताया कि कैसे रोहित शर्मा आईपीएल में कप्‍तानी करते थे

मुंबई: भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले रोहित शर्मा की कप्‍तानी की तारीफ की। क्रिकबज से बातचीत करते हुए 37 साल के पटेल ने याद किया कि कैसे रोहित शर्मा ने उन्‍हें बतौर खिलाड़ी मैनेज किया जब वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे।

पटेल ने कहा, 'रोहित शर्मा आमतौर पर उन खिलाड़‍ियों के साथ ज्‍यादा समय बिताते हैं, जो फॉर्म में नहीं होते। मेरा 2016 में सीजन अच्‍छा नहीं बीत रहा था। उस साल उन्‍होंने मुझसे काफी बातचीत की। मगर जब मैं 2015 और 2017 में अच्‍छा खेल रहा था तो हमारे बीच ज्‍यादा बातचीत नहीं हुई। जब आप जानते हो कि कप्‍तान आपका समर्थन कर रहे हैं तो यह काफी फर्क पैदा करता है।' पटेल के मुताबिक यह रोहित शर्मा की कप्‍तानी का राज है।

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान के रूप में रोहित शर्मा ने पांच आईपीएल खिताब जीते। उन्‍होंने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद भारत की टी20 कप्‍तानी हासिल की। इसके बाद उन्‍हें वनडे कप्‍तानी मिली। 2022 में विराट कोहली के कप्‍तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को लंबे प्रारूप का कप्‍तान बनाया गया। पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के मैन-मेनेजमेंट स्किल्‍स की तारीफ की और कहा कि उन्‍होंने अपनी योजनाओं का अच्‍छे से पालन किया।

पटेल ने कहा, 'रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ अपनी योजनाओं को लेकर स्‍पष्‍ट हैं और वो इसका अच्‍छी तरह पालन कर रहे हैं। उन्‍होंने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मूल्‍यवान समय दिया। उन्‍होंने अपने गेंदबाजों को निरंतर तरीके से रोटेट किया। हां, बुमराह की चोट दुर्भाग्‍यवश है तो आप इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्‍होंने पावरप्‍ले में स्पिनर्स का अच्‍छी तरह उपयोग करना शुरू किया।' बता दें कि भारतीय टीम 6 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना हुई। अब टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited