ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खोज लिया आरोन फिंच का रिप्लेसमेंट, प्रमुख खिलाड़ी को बनाया वनडे कप्तान
Pat Cummins new odi captain: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अतिरिक्त लीडरशिप भूमिका लेनी होगी। अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान होंगे। वह सफेद गेंद क्रिकेट में कंगारू टीम की अगुवाई करने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बनेंगे।
पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान
- पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान बनाया गया
- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान होंगे
- कमिंस अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार जिम्मेदारी संभालेंगे
नई दिल्ली: पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। पिछले साल ही कमिंस को टेस्ट कप्तान बनाया गया था। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान होंगे। वह सफेद गेंद क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे। वह दिवंगत शेन वॉर्न के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज होंगे। वॉर्न ने 11 वनडे में राष्ट्रीय टीम की अगुवाई की थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि तेज गेंदबाज कमिंस को अतिरिक्त लीडरशिप की भूमिका लेनी होगी, जिसकी शुरूआत अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी। कमिंस ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा, 'मैंने आरोन फिंच के नेतृत्व में खेलने का काफी आनंद उठाया और उनकी लीडरशिप से बहुत कुछ सीखा। उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा। हम भाग्यशाली हैं कि वनडे स्क्वाड में बड़ी मात्रा में अनुभव मौजूद है।'
संबंधित खबरें
बता दें कि डेविड वॉर्नर का आजीवन लीडरशिप प्रतिबंध हटा नहीं है, जिसके चलते वह कप्तानी की रेस से बाह हो गए। पैट कमिंस ने वनडे कप्तानी की रेस में स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर बॉस ओलीवर ने कहा, 'हम भाग्यशाली है कि हमारे पास सभी प्रारूपों में उच्च-क्वालीटी के लीडर्स और सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं। बोर्ड और चयनकर्ता ने पैट कमिंस के नाम पर सहमति जताई, जिन्हें वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई और वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक इस भूमिका को निभाते हुए नजर आ सकते हैं।'
पैट कमिंस ने पिछले साल एशेज सीरीज में टिम पैन से टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी और अपनी शांत लीडरशिप से काफी प्रभावित किया था। मार्च में कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को एक दशक में एशिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाई। तब पाकिस्तान को 1-0 से मात दी थी। देखना दिलचस्प होगा कि कैसे कमिंस अब फिंच की जगह लेकर वनडे क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: आज खेले जाएंगे पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले, रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच है तैयार
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited