IPL 2024 Final: 'हम 30-40 रन..' कमिंस ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा? जानें

Pat Cummins on IPL Final defeat: सनराइजर्स हैदराबाद की फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने इसके साथ ही टीम के पूरे सीजन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

पैट कमिंस (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • केकेआर ने जीता आईपीएल 2024 का खिताब
  • फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को दी करारी मात
  • पैट कमिंस बल्लेबाजी से नाखुश
Pat Cummins on IPL Final defeat: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला समाप्त हो गया है। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत लिया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और केवल 113 रनों पर आउट हो गए। इसके जवाब में केकेआर ने इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की इस हार के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने इसके साथ ही टीम के पूरे सीजन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।
मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि ये उन पर भारी पड़ गया। केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का बड़ा विकेट लिया। इसके बाद टीम संभल ही नहीं पाई। मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने भी स्टार्क की तारीफ की। उनके मुताबिक ये पिच काफी मुश्किल थी लेकिन टार्गेट 160 रनों का होना चाहिए था। ऐसे में टीम ने 30-40 रन कम बनाए।

पैट कमिंस ने कही ये बात

हार के बाद पैट कमिंस ने कहा कि - 'उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, स्टार्क फिर आ गया! आज रात काफी नहीं, पूरी तरह मात खा गई। आप उम्मीद करते हैं कि आप कुछ बाउंड्री हासिल कर लेंगे लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, हमें कुछ नहीं मिला। ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने अहमदाबाद में गेंदबाजी की थी।यह एक मुश्किल विकेट था।अगर हम 160 रन बना लेते तो हमें लगता कि हम खेल में होते।' कमिंस ने आगे टीम की इस सीजन की सकारात्मक बाते बताते हुए कहा कि ' जिस तरह से हमनें खेला, खासतौर पर बल्लेबाजी में, टूर्नामेंट में तीन बार 250 रन बनाना काफी बड़ी बात है।'
End Of Feed