Video: पैट कमिंस ने फिर उड़ाए बाबर आजम के होश, चकमा देकर कर दिया क्लीन बोल्ड

Pat Cummins clean bowled babar azam: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने शानदार गेंद डालकर बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इसका वीडियो हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है।

AUS vs PAK 1st Test, Babar Azam, Pat Cummins

पैट कमिंस, बाबर आजम (फोटो- cricket.com.au twitter)

Pat Cummins clean bowled babar azam: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन फिर अचानक कप्तान पैट कमिंस नए स्पेल में आए और आते ही दो विकेट लेकर टीम को मैच में आगे ले गए। उन्होंने पहले शानदार लय में लग रहे अबदुल्ला शफीक को आउट किया फिर बाबर आजम को ड्रीम बॉल देकर क्लीन बोल्ड कर दिया।

पाकिस्तान का स्कोर 34.5 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन था, जब कमिंस ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर शफीक का क्रीज पर रुकना खत्म कर दिया। शुरुआती बल्लेबाज को आउट करने के बाद, कमिंस ने अपने अगले ओवर में बाबर आजम के स्टंप को चकनाचूर करने के लिए एक खूबसूरत गेंद फेंकी।

बाबर के पास नहीं था कोई जवाब

बाबर आजम पहले टेस्ट मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और कमिंस की गेंद पर केवल 7 रनों पर आउट हो गए थे। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को अपवे पूर्व कप्तान से काफी उम्मीद थी हालांकि वे इस पर खरे नहीं उतरे। पैट कमिंस ने एक शानदार गेंद डाली जिसका बाबर के पास कोई जवाब नहीं था। उनका बल्ला नीचे आता इससे पहले ही गेंद स्टंप में घुस गई थी। बर का बड़ा विकेट हासिल करने के बाद कमिंस ने अपने अन्य साथियों के साथ आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, जबकि बाबर को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था और वह अपने आउट होने से हैरान थे। बाबर के विकेट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

मुश्किल में पाकिस्तान

पाकिस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र के खेल के दौरान शानदार वापसी की। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को पहली पारी में 318 रन पर आउट कर दिया और फिर खबर लिखे जाने तक54 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बना लिए थे। मेहमान टीम के लिए शफीक ने 109 गेंदों पर 62 रन बनाए, जबकि कप्तान शान 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 42वें ओवर की दूसरी-आखिरी गेंद पर नाथन लियोन ने वापस पवेलियन भेज दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited