Video: पैट कमिंस ने फिर उड़ाए बाबर आजम के होश, चकमा देकर कर दिया क्लीन बोल्ड

Pat Cummins clean bowled babar azam: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने शानदार गेंद डालकर बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इसका वीडियो हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है।

पैट कमिंस, बाबर आजम (फोटो- cricket.com.au twitter)

Pat Cummins clean bowled babar azam: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन फिर अचानक कप्तान पैट कमिंस नए स्पेल में आए और आते ही दो विकेट लेकर टीम को मैच में आगे ले गए। उन्होंने पहले शानदार लय में लग रहे अबदुल्ला शफीक को आउट किया फिर बाबर आजम को ड्रीम बॉल देकर क्लीन बोल्ड कर दिया।

पाकिस्तान का स्कोर 34.5 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन था, जब कमिंस ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर शफीक का क्रीज पर रुकना खत्म कर दिया। शुरुआती बल्लेबाज को आउट करने के बाद, कमिंस ने अपने अगले ओवर में बाबर आजम के स्टंप को चकनाचूर करने के लिए एक खूबसूरत गेंद फेंकी।

बाबर के पास नहीं था कोई जवाब

End Of Feed